तैयारी पूरी, सतारुढ़ दल झामुमो की गिरिडीह कमेटी मनाएगां पार्टी का 48वां स्थापना दिवस
शामिल होगें केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और हेंमत सरकार के नवोदित मंत्री हफीजउल्लाह
गिरिडीहः
सत्तारुढ़ दल झामुमो के 48वां स्थापना दिवस गुरुवार को शहर के झंडा मैदान में होगा। स्थापना दिवस की तैयारी गिरिडीह जिला कमेटी ने पूरा कर लिया है। तो करीब एक सप्ताह से जिला मुख्यालय के अलग-अलग स्थानों पर भव्य और आर्कषक तोरण द्वार भी लगाएं गए है। स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यह अलग बात है कि कोरोना के कारण पार्टी ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम हटा दिया है। इसके बाद भी पांरपरिक वाद्य यंत्रो के बीच ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएगें। इसके लिए बाहरी के साथ स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो स्थापना दिवस को लेकर झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ हेंमत सरकार के नवोदित मंत्री हफीजउल्ला असांरी के गिरिडीह के सदर व गांडेय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डा. सरफराज अहमद के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि स्थापना दिवस कार्यक्रम में कई और मंत्रियों और विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है। लेकिन विस सत्र के कारण पार्टी के कई वरीय नेताओं के आने पर संशय बना हुआ है। जानकारों की मानें तो कोविद-19 के प्रोटोकाॅल को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में महज दो सौ कार्यकर्ताओं के शामिल होने की अनुमति दिया है। लेकिन तैयारी जिस प्रकार की हैै। उसे ये तय माना जा रहा है कि स्थापना दिवस में हजारों कार्यकर्ता अपने चहेते नेता शिबू सोरेन को देखने के लिए जुटेगे। यही नही जानकार यह भी बता रहे है कि प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम में 60 साल से अधिक उम्र और बच्चों के शामिल होने की अनुमति नहीं दिया है। इसके लिए प्रशासन की और से पार्टी नेताओं को पत्राचार भी किया गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सरकार में रहने के कारण पार्टी के नेता और कार्यकर्ता झामुमो के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास में लगे हुए है। जिलाध्यक्ष संजय सिंह के साथ सचिव महालाल सोरेन और अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज असांरी और कुमार गौरव, अभय सिंह, राकेश रंजन, राॅकी सिंह समेत पार्टी के कई नेता बीतें एक सप्ताह से स्थापना दिवस की तैयारी में जुटे हुए है।