LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रोटरी के निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प में अब तक हुई 25 लोगों की सर्जरी

  • सोमवार को हुई सिर्फ 12 लोगों की सर्जरी

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी कैंप के तीसरे दिन कुल 25 लोगों की प्लास्टिक सर्जरी की गई। सोमवार को अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से आए विव प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉम गैम्पर, डॉ० जोनाथन ब्लैक, डॉ० ब्रेंट डीबोर्ज, डॉ० सहनोन कुरुविला सहित उनकी 18 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के द्वारा 12 लोगों की सर्जरी की गई।

कैंप को सफल बनाने में रोटरी के अध्यक्ष डॉ मो० आजाद, सचिव अमित गुप्ता, कैंप संयोजक प्रदीप डालमिया, सुभाष घोष, राजेश जालान, मनीष केडिया, राजेंद्र भारतिया, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, उत्तम दत्ता, शरद रुंगटा, दिलीप जैन, चरणजीत सिंह, डॉ तारकनाथ देव, डॉ विनय गुप्ता, डॉ शीतल गौरीसरिया, ओमप्रकाश डोकानिया, देवेंद्र सिंह, गुरुप्रीत सिंह, सारंग केडिया, संजय शर्मा, संतोष गोयनका, मंजीत सिंह, तरनजीत सिंह, जगजीत कौर, कृतिका भारतिया, उर्मि दत्ता, स्नेहा सेठी, शालिनी खोवाला, छवि अग्रवाल, श्रृष्टि झुनझुनवाला के अलावे इंटरेक्ट क्लब ऑफ कार्मेल स्कूल व स्कॉलर बीएड कॉलेज के छात्र योगदान दें रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons