वर्ल्ड ओलंपिक दिवस पर ओलंपिक फॉर पीस का आयोजन, बेटियां भी हुई शामिल

  • पांच दिनों तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन
  • लोगों को स्वस्थ बनाना उद्देश्य: गुलाम रब्बानी

गिरिडीह। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर गुरुवार को गिरिडीह ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से रन फॉर यूनिटी और रन फॉर पीस का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के गिरिडीह सचिव गुलाम रब्बानी के नेतृत्व में शहर के झंडा मैदान से रन फॉर पीस निकला। इस दौरान डॉ रितेश सिन्हा, क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक अमित स्वर्णकार, गिरिडीह हॉकी स्पोर्ट्स के रवि कुमार समेत कई बेटियो और कई खिलाड़ी भी शामिल हुए। जिसमें फुटबॉल, क्रिकेटर और हॉकी खिलाड़ी शामिल थे। झंडा मैदान से निकले रन फॉर पीस शहर के टॉवर चौक और वापस झंडा मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ।

मौके पर गुलाम रब्बानी ने बताया की वर्ल्ड ओलंपिक दिवस पर अगले पांच दिनों तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे शुक्रवार को साइकिल रैली भी शामिल है। जिसका मकसद सिर्फ एक एक व्यक्ति को स्वस्थ बनाना है और हर बीमारी से दूर रखना है। इसी क्रम में गुरुवार को रन फॉर पीस निकाला गया। ताकि कुछ देर पैदल चलकर लोग खुद को स्वस्थ रख सके। इधर रन फॉर पीस में शामिल बेटियां वर्ल्ड ओलंपिक दिवस का बैनर लिए शहर का भ्रमण करती नजर आई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी