LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

छड़ लोड मालवाहक वाहन के चालक ने ही व्हीट्टी बाजार से वाहन के चोरी का तैयार किया था प्लानिंग, नगर थाना की पूछताछ में हुआ खलासा

गिरिडीहः
शहर के व्हीट्टी बाजार से टीएमटी लोड मालवाहक वाहन की चोरी के तीनों आरोपियों को गिरिडीह नगर थाना पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। तो करीब दो टन टीएमटी भी पुलिस ने जमुआ थाना के उसरी नदी से बरामद कर लिया है। सात दिनों के भीतर पूरे मामले का उद्भेदन करने में सफल रही नगर थाना पुलिस के सफलता के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी ने पूरे मामले की जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन अपराधियों के पास से एक बाईक को भी बरामद किया गया। जिसे छड़ लोड मालवाहक वाहन को चोरी करने से पहले रैकी किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांडेय थाना क्षेत्र के राताबहियार गांव निवासी छोटू यादव, जमुआ के सुनील यादव और शहर के मोहलीचुंवा निवासी और चोरी हुए मालवाहक वाहन का चालक महावीर पासवान ने मिलकर छड़ लोड ट्रक को नगर भवन के समीप से चोरी करने का पूरा पटकथा तैयार किया था। पुलिस ने टेक्नीकल इनपुट के आधार पर घटना के बाद मामले की जांच शुरु की। और सबसे पहले जमुआ के सुनील यादव को दबोचा। जिसमें उसके इस घटना में शामिल होने की बात सामने आई। सुनील के निशानदेही पर गांडेय से छोटू यादव और उसके बाद दोनों के निशानदेही पर महावीर पासवान को दबोचा गया। सख्ती से किए गए पूछताछ में तीनों ने कबूला कि मोंगिया स्टील से छड़ लोड करने के बाद मालवाहक वाहन को चोरी करने की प्लानिंग बनी। और प्लानिंग के अनुसार महावीर पासवान अपने मालवाहक वाहन को नगर भवन के समीप खड़ा कर सोने चला गया। वहीं दुसरे दिन उसने छड़ समेत मालवाहक वाहन के चोरी होने की कहानी वाहन मालिक व्हीट्टी बाजार निवासी नीतेश को बताया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी पेशे से चालक ही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons