LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांवा में मधुमक्खियो के झुंड ने दो मासूमों की ली जान, 4 जख्मी

  • पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के निमाडीह के बघजंत गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। इससे दोनों बच्चो की मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। इस दौरान दोनों मासूमों को बचाने गए 4 अन्य लोग भी मधुमक्खी के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की देर शाम की है जब बघजंत निवासी नारायण भूला के 12 वर्षीय पुत्र उत्तम भूला व 10 वर्षीय पुत्र गौतम भूला पास के ही देवानी जंगल में बकरी चराने गया था। इसी बीच वह पत्ते तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा जहां मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।


बताते चलें कि दोनों बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड का हमला होते देख बच्चों की बुआ मलवा देवी, फूफा अर्जुन भुला और फुफेरी बहन सोनी कुमारी व करिश्मा कुमारी जब पहुंचे तो मधुमक्खियों की झुंड ने उन्हें भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह उनलोगों ने मिलकर दोनो बच्चों को लेकर घर पहुंचे जहां देर रात दोनों की स्थिति गंभीर हो गई और बुधवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। वहीं मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत भी देखा गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons