LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उप आंचलिक प्रबंधक ने बैंक शाखा का किया दौरा

  • शाखा प्रबंधक व बीसी को दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
  • ऋण रिकवरी, पेंशन, बीमा में बीसी की महत्वपूर्ण भूमिका: विनय कुमार

गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया बोकारो उप आंचलिक प्रबंधक विनय कुमार ने बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, देवरी, चतरो, पेशम, द्वारपहरी शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिक्षोपरांत अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवनज्योति, सुरक्षा बीमा योजना, केसीसी, एनपीए ऋण वसूली में तेजी लाने का निर्देश शाखा प्रबंधक और बीसी को दिया। मेधावी छात्र का चयन कर शिक्षा ऋण व अन्य ग्राहक को गोल्ड लोन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि बीसी क्षेत्र में कैम्पेन मोड़ में केसीसी, एनपीए ऋण रिकवरी युद्धस्तर पर करें। बेहतर कार्य करने वाले बीसी को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा व निष्क्रिय बीसी को हटाने की प्रक्रिया तेज की जायेगी।


मौके पर बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो. वसीम अकरम अंसारी, सहायक शाखा प्रबंधक नन्दलाल पासवान, खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्रप्रकाश अग्रवाल, मिर्जागंज शाखा प्रबंधक देवाशीष रॉय, बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित, पंकज कुमार वर्मा, सुमन साव, रीतलाल प्रसाद यादव, मो. जुनैद आलम, अनुपम सिन्हा सहित शाखा प्रबंधक व बीसी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons