Latestझारखण्ड

मदरसा और मध्यमा की परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक

परीक्षा के लिए बनाये गये 40 केन्द्र

गिरिडीह। कोरोना काल के कारण अप्रेल माह में रद्द किए गए मदरसा और मध्यमा की परीक्षा को दुबारा कराने के राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है। सोमवार को डीसी राहुल सिन्हा के अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी अमित रेणु, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सांसद प्रतिनिधी मृत्युजंय यादव उर्फ गुड्डु और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि मदरसा और मध्यमा की परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है।

करोना संक्रमण को देखते हुए नियम का रखा जायेगा विशेष ध्यान

बताया कि परीक्षा केन्द्रों को चयनित कर उनकी सूची जैक द्वारा मांगी गई है। मदरसा के कक्षा आठ से लेकर 10वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केन्द्रों के चयन की गई है। जबकि मध्यमा के लिए 16 परीक्षा केन्द्रों का लिस्ट तैयार जैक को भेजा जायेगा। कहा कि पूर्व में कुछ कम ही परीक्षा केन्द्र तय किए गए थे। लेकिन कोरोना का दौर चल रहा है। ऐसे में अब परीक्षा केन्द्रों को बढ़ाना जरुरी है। क्योंकि कोरोना के हर नियम का पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाकर परीक्षा कराना है। बैठक में एक बैंच में दो छात्रों को बैठाकर परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons