LatestNewsगिरिडीहझारखण्डहेल्थ

ऑर्किड मेडिकल के सहयोग से विश्वनाथ नर्सिंग होम में हुआ मेडिकल कैम्प का आयोजन

  • स्वास्थ्य जांच के साथ ही आवश्यक दवाओं का किया गया निःशुल्क वितरण

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची के सहयोग से श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम शनिवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कोविड-19 के दौरान लोगों को हृदय संबंधी रोगों की एवं मानसिक रोग की विशेष शिकायत रही थी। चूंकि अपने शहर में यह सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध नहीं है इसलिए इन परेशानियांे को ध्यान में रखते हुए हैं विशेष रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फरहान शिकोह एवं डॉक्टर गोविंद माधव उपस्थित हुए हैं। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ ही आवश्यक दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया।

बताया गया कि लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने र्किड मेडिकल सेंटर रांची के सहयोग से आने वाले समय में ओर भी ऐसे शिविर लगाने का निर्णय लिया है। आवश्यकतानुसार ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे।

शिविर को सफल बनाने में आर्किड मेडिकल सेंटर के आकाश, नितिन एवं अरविंद सहित लायंस क्लब के जोनल चेयर पर्सन लायन विकास खेतान, क्लब प्रेसिडेंट प्रवीण बगड़िया, सचिव निर्मल सलामपुरिया, कैंप कोऑर्डिनेटर अनिल अग्रवाल एवं दीपक जैन के अलावे लायन डॉक्टर नीरज डोकानिया, दिनेश खेतान, सुनील केडिया, अशोक बगड़िया, संजय डगेइच, संजय भुदोलिया, प्रदीप डोकानिया, संजय जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons