LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मायुमं ने किया ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा के द्वारा युवा विकास राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को विजयदान देथा स्मृति राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। पहला वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों व दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को शामिल किया गया था। लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘सोशल मीडिया एवं उसका प्रभाव और कोरोना महामारी के पश्चात मानव जीवन शैली में अपेक्षित बदलाव था।’ कार्यक्रम के पीडी मोहक सुल्तानिया और मयूर सिंघानिया थे। प्रतियोगिता में ग्रिजली स्कूल, बचपन स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल व शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के 20 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष संदीप हिसारिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ऑनलाइन प्रतियोगिता कराकर बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखार रहा है। सचिव उमंग अग्रवाल ने कहा कि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में बच्चों को खुद को तकनीकी रुप से अपडेट रखने की जरुरत है। प्रतियोगिता में स्मृति सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, निहारिका, श्रेया, रक्षा कुमारी, आर्यन देव, समृद्वि जायसवाल, तनुश्री, पुष्पांजलि, शशांक, सुष्टि, सगुन कुमारी और अंशिका सिंह के अलावा 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons