LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लायंस क्लब ने किया पोद्दार क्लिनिक में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर की शुरूआत

  • देश को कोरोना मुक्त बनाना शिविर का उद्देश्य

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में स्वास्थ विभाग की ओर से कोविड टिकाकरण जागरूकता सह निःशुल्क ग्रामीण टिकाकरण अभियान के तहत बेंगाबाद में संचालित स्व. डॉ श्याम प्रसाद पोद्दार मेमोरियल पोद्दार क्लिनिक में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर की शुरूआत की गई। जिला के असैनिक शल्य चिकित्सा पधादिकारी डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने विधिवत् फीता काट कर किया। उद्घाटन के साथ ही सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बेंगाबाद और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रांे के ग्रामीणों को वैक्सीन दिया गया। शिविर में पोद्दार क्लिनिक की संचालिका डॉ आकांक्षा पोद्दार एवं उनकी पूरी मेडिकल टीम भी सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराएगी। शिविर में बतौर अतिथि रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के संस्थापक सह प्रथम अध्यक्ष आरवी रघुनन्दन, रोटरी 3250 के जोन 20 के पब्लिक इमेज के चेयरमैन तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया उपस्थित थे।

मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का एक ही उद्देशय हैं कि अपने देश को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त कराया जाए। क्योंकि जितनी जल्दी हम जितने ज्यादा लोगांे तक टिका पंहुचा पांयेगे उतनी ही जल्दी इस कोरोना रुपी दानव का अंत हो पायेगा। कहा कि भारत सरकार, राज्य सरकार, रोटरी इंडिया, रोटरी जिला ३२५० एवं रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर का भी मुख्य उद्धेश्य हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव रो दीपक कुमार सोंथालिया, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, विकास सिन्हा, सन्नी सिंह वाधवा, संजय खेतान, अनिल मिश्रा, राकेश कुमार, सुधीर गोयल, कन्हैया विश्वकर्मा, राजेंद्र तरवे, प्रकाश कुमार दत्त का योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons