LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु जन जागरूकता रथ रवाना

  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत निकाला गया है जागरूकता रथ

कोडरमा। 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत गुरुवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त आदित्य रंजन, डीआरडीए निदेशक नेलसम ऐयोन बागे, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल झुमरीतिलैया एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


ज्ञात हो कि आज से छः दिनों तक यह जन जागरूकता रथ प्रतिदिन एक प्रखंड में लोगों को एसबीएमजी फेस टू के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने का कार्य करेगी। जैसे की ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में बताना, खुले में शौच मुक्त ग्राम हेतु की जाने वाली गतिविधियां को बताना, ओडीएफ की निरंतरता सुनिश्चित करना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, शौचालय की सफाई, स्टॉप सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदा जल प्रबंधन, गोवर्धन का लाभ, गोबर गैस प्लांट इत्यादि। यह जानकारी 23 से 28 सितंबर तक सभी प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons