LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जिला स्तर पर सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का हुआ उद्घाटन

  • कोडरमा के 01 लाख 02 हजार 957 लाभुक इस योजना से होंगे लाभान्वित: उपायुक्त

कोडरमा। झारखंड राज्य की उप राजधानी दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन पूरे राज्य में सोना सोबरन धोती-लुंगी एवं साड़ी योजना का शुभारंभ किया गया। जिला स्तर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, शालिनी गुप्ता प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष जिला परिषद्, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे व जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


बिरसा सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले राशन कार्डधारियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ष्सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड के द्वारा जिले के लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय परिवारों को धोती, लुंगी एवं साड़ी का वितरण किया गया। जिसमें आज 24 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर दिया गया। जिले के सभी योग्य राशन कार्डधारियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि जिले के कुल 01 लाख 02 हजार 957 लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों के उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे सभी परिवारों छः माह के अंतराल पर 1 वर्ष में दो बार धोती/साड़ी एवं लुंगी प्रति परिवार 10 रुपए प्रति की अनुदानित दर पर दी जा रही है। सभी लाभुकों के बीच धोती/साड़ी एवं लुंगी का वितरण जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत संधारित ई-पॉश मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रधान जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आज सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना का क्रियान्वयन कर सभी पात्र लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि माताओं व बहनों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए दिये जा रहे इस योजना का लाभ के लिए सरकार के अपने एवं माताओं-बहनों की ओर से तहे दिल से आभार।


मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा लाभुकों को लुंगी, धोती व साड़ी प्रदान की गयी।
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, वैद्यनाथ उरांव, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व लाभुकगण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons