LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

पति के साथ गर्भपात कराने पहुंची महिला का सरिया के आशीर्वाद नर्सिंग होम में मौत, चिकित्सक फरार

गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में रविवार को गर्भपात कराने पहुंची महिला की मौत हो गई। गर्भपात के दौरान लापरवाही का आरोप लगा, तो नर्सिंग होम के चिकित्सक भी हालात देख नर्सिंग होम से फरार हो गए। लिहाजा, चिकित्सक का नाम स्पस्ट नहीं हो सका कि 30 वर्षीय अंजू देवी का गर्भपात किस चिकित्सक द्वारा किया गया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद सरिया के प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी ने मामले की जानकारी सरिया थाना पुलिस को दिया। घटना के दौरान परिजनों ने हंगामा तो किया। लेकिन परिजनों द्वारा देर शाम तक आशीर्वाद नर्सिंग के आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जबकि सरिया थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात का कहना है कि मामले की जानकारी एसडीपीओ को भी है। और एसडीपीओ के स्तर से ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बिरनी के बोरोटांड गांव निवासी धनेशवर यादव अपनी अंजू देवी को लेकर सरिया के आशीर्वाद नर्सिंग होम पत्नी का गर्भपात कराने पहुंचे थे। लेकिन गर्भपात के दौरान जब पत्नी की मौत हो गई। तो पति धनेशवर यादव ने भी गर्भपात के मामले को छिपाने के लिए पत्नी के बीमार होने की बात कह बैठे। जबकि नर्सिंग होम के कुछ स्वास्थ कर्मियों ने स्पस्ट किया कि धनेशवर यादव अपनी पत्नी का गर्भपात कराने नर्सिंग होम पहुंचे थे।

इधर मामला अधिक तूल नहीं पकड़े, इसके लिए एक बिचैलिया के माध्यम से मामले को रफा-दफा तक करने का प्रयास किया गया। और मृतिका के परिजनों को दो लाख रुपये देकर चुप रहने को कहा गया। लेकिन तब तक देर हो चुका था। कई मीडिया कर्मी नर्सिंग होम पहुंचे। और घटना का जब कवरेज किया। तो बिचैलियां भी वहां से खिसकने में भलाई समझा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons