LatestNewsझारखण्ड

मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को किया गया सम्मानित

कोडरमा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित कर उपायुक्त रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी ने किया।

जिले में लिंगानुपात की स्थिति ठीक नहीं

मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि सरकार के द्वारा बेटियों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कोडरमा जिले में लिंगानुपात की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन अब इसमें काफी सुधार आया है। कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कई बार अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा लिंग जांच करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है। जिला समाज कल्याण विभाग की टीम, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के द्वारा लिंगानुपात को लेकर समय-समय पर लोगों का जागरुक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

विपरीत हालात में जो नहीं टूटते वे ही रिकॉर्ड बनाते हैं

उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा जिले की कई ऐसी महिलाएं हैं, जो किसी न किसी क्षेत्र से जुड़कर बेहतर कार्य करते हुए अपने अपने क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यहां की बेटियों ने जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और अपना नाम रौशन किया है। उन्होने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि उनकी बच्चियां जिन क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहती है, उन्हें सपोर्ट करें। उपायुक्त ने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विपरीत हालात में कुछ लोग टूट जाते हैं, लेकिन जो नहीं टूटते हैं वे ही रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

इन्हें किया गया सम्मानित

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली मनीषा कुमारी, निकिता वर्मा, स्मति कुमारी, स्वेता कुमारी, सुमन यादव, निशा रानी, बबीता कुमारी, तनु कुमारी, पुष्पा पंडित व करीना कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान की कोमल सिन्हा, सुमन सिंह, निशा कुमारी, सागुफ्ता प्रवीन काॅमर्स की मौसमी कुमारी, प्रिति कुमारी, स्वेता बदल व इशा कुमारी व कला संकाय की काजल कुमारी व ईशा चावला को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।

ये थे मौजूद

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी व बच्चियों के अभिभावक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons