LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह रोटरी क्लब और शिवम समूह ने शिवम स्टील फॅक्टट्री में किया स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

तीनों यूनिट के करीब चार सौ कर्मचारी और मजदूरों का हुआ जांच

गिरिडीह
गिरिडीह रोटरी क्लब और शिवम स्टील कंपनी समूह के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शिवम स्टील फॅक्टट्री परिषर में मेगा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जहां क्लब के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। वहीं शिविर में शिवम समूह के तीनों यूनिट के करीब 400 से अधिक कर्मचारियों और मजदूरों का जांच किया गया। शिविर में शहर के प्रखयात चिकित्सक डाण् एसण् के डोकानियाए डा अंकिता सहायए डाण् अदिति अग्रवाल राजगढि़या और डाण् डाण् विकास माथुर ने योगदान दिया। इस दौरान शिविर में फॅक्ट्री के मजदूरों और कर्मचारियों का ब्लड शुगर के साथ ब्लड प्रेसर और आंखों की जांच की गई। मजदूरों और कर्मचारी का नेत्र जांच डॉ खैरात अंसारी कर रहे थे। शिविर में जांच करा रहे कर्मचारियों और मजदूरों के स्वास्थ जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा समय.समय पर शरीर जांच कराने का सुझाव देने के साथ वक़्त पर भोजन करने का भी परामर्श दिया गया। जांच के बाद ही बीमारी से ग्रसित मरीजों को क्लब और कंपनी की और से दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा था। जबकि जिन मरीजो को आंख जांच कराने के बाद चश्मे की जरूरत पड़ी। वैसे मरीजो को रोटरी की और चश्मा भी उपलब्ध कराने की बात कही गई।

इधर शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अधयक्ष राजन जैनए सचिव रवि चूड़ीवालाए शिवम समूह के डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल बिजय सिंह प्रमोद कुमार समेत क्लब के सदस्यों और कंपनी के पदाधिकारी अजय चौधरी समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons