LatestNewsझारखण्ड

दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया सहायक उपकरण का वितरण

कोडरमा। होली फैमिली सेवा सदन हॉस्पिटल के द्वारा सम्भव कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समुदाय भवन वार्ड संख्या 20 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 20 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण पार्षद पार्वती देवी व पुर्व वार्ड पार्षद कामेश्वर महतो की अगुवाई में किया गया।

दिव्यांग बच्चों का सामान्य विकास आवश्यक

मौके पर संस्था की संयोजिका सिस्टर लीला जोश ने उपस्थित सभी अभिभावकों को बताया कि दिव्यांग बच्चों का सामान्य विकास अति आवश्यक है। इसके बिना बच्चे का जीवन बहुत कठिन है। कहा कि बच्चों को बेहतर जीवन में सहायक बनने के लिए संस्था की ओर से स्पेशल चेयर, स्टैंडिंग फार्म, रोलट्राल आदि के वितरण किया जा रहा है। इसकी सहायता से बच्चे आसानी से बैठ कर भोजन कर सकते हैं, खेलकूद सकते है या खड़े हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था पर्यवेक्षक सुनिल कुमार दास एवं सी बी आर स्टाफ जय मंगल कुमार शाही ने किया। मौके पर सिस्टर जोशीटा, कुसुम कुमारी, रामनन्दन सिंह, शुभम कुमार, फ्रांसीस मुर्मू, समाजसेवी नारायण मंडल, सत्यदेव राय आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons