LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नवनिर्मित 10 हजार नए आवास के लाभुकों के लिए पीएचईडी को डीसी ने शौचालय उपलब्ध कराने का दिया लक्ष्य

गिरिडीहः
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा ने किया। समीक्षा बैठक में मिशन के कई योजनाओं पर चर्चा किया गया। लेकिन बैठक में डीसी ने पेयजल स्वच्छता विभाग से जुड़े अधिकारियों और जिला समवंयकों को जिले में बने 10 हजार नए आवास में शौचालय निर्माण का नया लक्ष्य तय कर दिया। लक्ष्य देने के साथ डीसी ने स्पस्ट शब्दों में कहा कि फिलहाल विभागीय अधिकारी व कर्मी इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं। हर प्रखंडो का सर्वे करें, और जिन पंचायतों में नए आवास का निर्माण हुआ हो। वहां शौचालय निर्माण की प्रकिया भी शुरु करें। समीक्षा बैठक में डीसी ने शौचालय से वंचित लाभुकों के जियो टैग करने की बात कही। जियो टैग करने के लिए डीसी ने पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारियों को 15 फरवरी तक का वक्त तय किया। बैठक में जानकारी देते हुए पेयजल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार और अनूप बिहारी महतो ने बताया कि पूरे जिले में सिर्फ 20 फीसदी तीन हजार के करीब लाभुकों का जियो टैग नहीं किया गया। इस पर भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डीसी ने साल 2024 निर्धारित करते हुए जिले के चार लाख घरों में फंक्शनल नल से जल पहुंचाने का वक्त भी तय किया। डीसी से मिले निर्देश के बाद 13 प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तय किए गए लक्ष्य की जानकारी देते पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि इसके लिए एक्शन प्लाॅन पर काम चल रहा है। चार साल का एक्शन प्लाॅन तैयार है। वैसे कार्यपालक अभियंता का यह भी कहना रहा कि जिन प्रखंडो के एक्शन प्लाॅन नहीं तैयार हुआ है। वहां के लिए टीम द्वारा काम किया जा रहा है। इधर बैठक में जिला समवंयकों के साथ विभाग के सहायक अभियंता और कई कनीय अभियंता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons