LatestNewsबिज़नेस

राज्यों को जीएसटी से नुकसान की भरपाई करेगा केन्द्र

नई दिल्ली। कोरोना काल में देशभर के कुटिर, लघु व बड़े उद्योगों को घाटा हुआ है। व्यापारी वर्ग सरकार को जीएसटी देने में भी असमर्थ महसूस कर रहे हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी से होने वाले नूकसान की भरपाई करने के संकेत दिए हैं। इस मामले में कन्द्र सरकार के अधिकारियों से मिले संकेत के अनुसार केंद्र सरकार जीएसटी पर नरम है।

राज्यों को जवाब देने का समय 8 सितम्बर तक

जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक में वित्त मंत्री ने राज्यों को उधार लेकर राज्य संचालन की बात कही थी, जिसके बाद राज्यों ने केंद्र को ही उधार लेकर राज्यों को मुआवजे की भरपाई करनेे की बात कही थी। केन्द्र ने सभी राज्यों को अपना जवाब देने के लिए 8 सितंबर तक का समय दिया था। लेकिन तय समय खत्म होने के बावजूद भी केन्द्र और राज्य सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जीएसटी से नुकसान की भरपाई केन्द्र के द्वारा किए जाने के संकेत मिले। हालांकि कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई की बात अभी तक केन्द्र ने नहीं कही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons