LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों के समर्थन में उतरे भाकपा माले के कार्यकर्ता

बगोदर स्थित धधरी टोला प्लाजा व गिरिडीह बेंगाबाद स्थित टोल प्लाजा को कराया फ्री

गिरिडीह। कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों द्वारा टोल प्लाजा फ्री कराने के समर्थन में बगोदर व गिरिडीह में भाकपा माले के कार्यकर्ता सडत्रक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बगोदर के घंघरी स्थित टोल प्लाजा व गिरिडीह बेंगाबाद रोड स्थित टोल प्लाजा को फ्री कराया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ किसान बिल वापस लेने को लेकर धारना प्रदर्शन किय। बगोदर में प्रदर्शन के दौरान विधायक विनोद कुमार सिंह, माले के जिला सचिव मनोज भक्त सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

वहीं गिरिडीह बेंगाबाद रोड एनएच 114 में स्थित टोल प्लाजा को भी बंद करा दिया गया। यहां पर प्रदर्शन के दौरान माले गांडेय विधानसभा प्रभारी राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, मो. चांद सहित कई लोग मौजूद थे।

15 दिसंबर को एमएसपी पर धान खरीदी के सवाल पर प्रखंड कार्यालय में होगा प्रदर्शन

मौके पर प्रदर्शन करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत तीनों कृषि कानून लाए हैं। इसमें से किसी भी कानून से किसान का भला होने वाला नहीं, लेकिन काॅरपोरेटों का पूरा कब्जा कृषि क्षेत्र पर कराने की गारंटी की जा रही है। कहा कि, जिले के किसानों से भी धान की खरीदी नहीं की जा रही है। लाचार किसानों का धान 10-11 रू. किलो लूटा जा रहा है। जबकि सरकारी रेट 20 रूपये 50 पैसा है। इस स्थिति में किसानों का भला कभी नहीं हो सकता। इसीलिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लाया जाना जरूरी है। कहा कि आगामी 15 दिसंबर को किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गारंटी के लिए बेंगाबाद प्रखंड में प्रदर्शन किया जाएगा।

मौके पर थे उपस्थित

प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र मंडल, पप्पू खान, नौशाद अहमद चांद, शिवनंदन यादव, महताब अली मिर्जा, राजू पासवान, रामलाल मंडल, सुखदेव गोस्वामी, प्रदीप यादव, कमरुद्दीन अंसारी, सुनील राय, महेश वर्मा, रामलाल मुर्मू, पांडू टुडू, विकास कुमार वर्मा, राम लखन वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, भागीरथ यादव, टुनटुन यादव, शंकर महतो, कैलाश दास, नकुल यादव, कन्हैया सिंह, शंकर वर्मा, अजय यादव, महादेव चैधरी, बालो मंडल, रशीद अंसारी, निरंजन स्वर्णकार, वीरेंद्र यादव, पवन दास आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons