LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

बांस हस्तशिल्प कला का 30 दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बांस के सामान बना कर अपनी आय बढ़ा सकते है ग्रामीण : अघनु

कोडरमा। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार एवं छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में डोमचांच प्रखंड के बगड़ो में चल रहे तीस दिवसीय विशेष बॉस हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति के बांस हस्त शिल्पकारों के विकास के लिए चलाए जा रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बगड़ो के 20 ग्रामीण महिलाओं को कच्चे और सूखे बांस से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी हस्त शिल्पकारों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अतिथि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला समन्वयक अघनु उरांव, मुखिया द्वारिका साव, वार्ड सदस्य सुनील तुरी, थानु दास, रांची से आये प्रशिक्षण एजेंसी छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अब्दुल जी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में बांस से सोफा सेट, टेबल लैम्प, गुलदस्ता, टोकरी, फूलदान, सीनरी पेन सहित विभिन्न प्रकार के घरेलू सज्जा के सामान तैयार कररे की विधि बताई गई। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया एवं बांस के शिल्प कला प्रशिक्षण में कल्पनाओं को साकार करते दिखे।

बांस हस्तशिल्प से ग्रामीण होंगे आत्मनिर्भर

इस अवसर पर जिला समन्वयक अघनु उरांव ने कहा कि पारंपरिक शिल्प कला का प्रशिक्षण एक अद्भुत कार्य है। इस क्षेत्र से जुड़कर ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने सभी शिल्पकारों को सरकार चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बांस के सामान बना कर बेच कर अपनी आय बढ़ा सकते है। मुखिया द्वारिका साव ने कहा कि ग्रामीणों में काफी प्रतिभा है। इस प्रशिक्षण से यहाँ के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। सिसिडीएस के अब्दुल जी ने सभी कारीगरों को अच्छी व उन्नत तकनीक का विकास करके एवं वस्तुओं का निर्माण करने के बारे में बताया। जिससे कारीगरों की आय में वृद्धि होगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त बाँस हस्तशिल्पकारों के बीच प्रोत्साहित करने और बनाये गए सामानों के बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड उद्यमी समन्वयक अशुतोष सिन्हा द्वारा किया गया।

इन्होने लिया प्रशिक्षण का लाभ

कार्यक्रम के दौरान उषा देवी, कांति देवी, पार्वती देवी, सरिता देवी, सुषमा देवी, दुलारी देवी, मालती देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, रेणु देवी, सविता देवी, गुड़िया देवी, कमली देवी, अनिल तुरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons